सिरोही। सिरोही की हवाई पट्टी को शहर से दूर स्थानांतरित करके इस जमीन को नगर परिषद को आवंटित किए जाने पर सिरोही नगर परिषद की साधारण बैठक में सभी पार्षदों ने मंजूरी दे दी हैं। नगर परिषद सभागार में गुरुवार को हुई बैठक में इसका निर्णय लेकर प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने की सहमति जताई गई है।
बैठक में आयुक्त लालसिंह राणावत ने बताया कि प्रभारी मंत्री ने शहर में हाउसिंग बोर्ड के विस्तार के लिए भूमि की उपलब्ध कराने को कहा था, इस पर उन्होंने और सभापति ने इस प्रस्ताव को डाला है। वैसे स्थानीय लोगों और प्रवासियों आए दिन इस हवाई पट्टी के विस्तार करके एयर ट्राफिक शुरू करने की बात कर रहे हैं, ऐसे में इस हवाई पट्टी के स्थानांतरण का प्रस्ताव लिए जाने से इससे हाथ धो बैठने का डर भी लोगों को सता रहा है। इस प्रस्ताव पर सभी पार्षदों ने सहमति जता दी है। बैठक की अध्यक्षता ताराचंद माली ने की। उपसभापति धनपतसिंह राठौड, नैनाराम माली, अमिया माली, गोपी मेघवाल, शंकरसिंह परिहार, विरेन्द्र एम चौहान, जीतू आर्य, मनोहर मेवाडा, पिंकी रावल आदि मौजूद थे।
परिचय के मोहताज
शायद सिरोही पार्षद परिचय के मोहताज हैं, ऐसे में इन्होंने पार्षदों को परिचय पत्र जारी किए जाने का प्रस्ताव भी रखा है। यह प्रस्ताव कांग्रेस पार्षद जितेन्द्र सिंघी का था। वैसे यह एजेंडे का हिस्सा नहीं था।
मूर्तियों को लेकर भी दो मत
बैठक में कई स्थानों पर मूर्तियां लगाने के प्रस्ताव भी रखे गए। इसके लिए हाईकोर्ट के निर्णय का हवाला दिया तो आयुक्त ने इसके लिये राज्य सरकार की ओर से आए सर्कुलर दिखाकर पार्षदों से सहमति बनाने की कोशिश की, जिसमें स्वतत्रता सैनानियों की मूर्तियां लगाने का हवाला था। इस सर्कुलर में ज्योतिबा फूले का नाम नहीं होने से भाटकडा सर्किल पर ज्योतिबा फूले की मूर्ति लगाने के निर्णय की बजाय नियमानुसार मूर्ति लगाने के निर्णय पर सहमति जताई गई।
यह थे प्रस्ताव
1. बक्सावा कॉलोनी मे नाला निर्माण
2. हाउसिंग बोर्ड के सामने प्रार्थनीय बस स्टैण्ड को आधुनिक बनाने
3. हवाई पटटी के स्थानांतरण
4. भाटकडा सर्किल पर महात्मा ज्योतिबा फूले की प्रतिमा लगाने के प्रस्ताव पर नियमानुसार मूर्ति लगाने पर सहमति दी
5. तीन बत्ती चौराहे व गोयली चौराहे के सौन्दर्यीकरण के प्रस्ताव पर इसे दानदाता से करवाने का जितेन्द्र सिंघी ने प्रस्ताव रखा और सहमति जताई
6. जेल रोउ से हीरो शोरूम के पास की सडक चौडी करने व मूर्ति लगवाने के प्रस्ताव पर भी कई पार्षदों ने यह कहते हुए आपत्ति जताई कि अब इसमें क्या चौडाई की जाएगी। इस पर अवलोकन के बाद निर्णय करने की बात हुई
7. सरजावाव दरवाजे के जीर्णोद्वार के प्रस्ताव पर भी विवाद हुआ। इसमें पूर्व में इसके लिए जारी टेंडर के संबंध में पूरी जानकारी के बाद अग्रिम कार्रवाई का प्रस्ताव रखा गया।
8. सरजवाव दरवाजे चौराहे का सौंदर्यीकरण व महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने पर निर्णय हुआ।
9. शहर में बेतरतीब पेडों की छंटाई और बगीचों के जीर्णोद्वार के प्रस्ताव पर सहमति हुई। पार्षदों ने हाउसिंग बोर्ड तथा संपूर्णानन्द कॉलोनी के पार्कों के जीर्णोद्वार की बात रखी। इस पर सहमति जताईँ। हाउसिंग बोर्ड के पार्कों में किराया लेकर आयेाजन करवाने का सभापति व आयुक्त ने प्रस्ताव रखा, जिस पर कांग्रेस पार्षद ईश्वरसिंह ने आपत्ति जताई।
10. नेहरू पार्क में फव्वारा व झरना चालू करवाने के प्रस्ताव पर कांग्रेस पार्षद मारूफ हुसैन ने शहर में पेयजल किल्लत तक इस काम को नहीं करने को कहा। वहीं जितेन्द्र सिंघी ने शहर में पेयजल व्यवस्था सुदृढ करने के लिए सभी वार्डों में दो हैण्डपंप मय मोटर लगाने की राय सदन में रखी। बागीचों में रोशनी और टिनशेड लगाने पर भी सहमति हुई।
11. अम्बेडकर चौराहे से बाबा रामदेव चोराहे, अहिंसा सर्किल से सर केएम स्कूल तक के मार्ग, डाक बंगले के पीछे के मार्ग तथा कालकाजी से अर्बुदा गोशाला मार्ग को चौडा करके सौंदयीकरण करवाना।
12. महिला छात्रावास का जीर्णोद्धार।
13. सार्दुलपुरा आवासीय योजना में भूखण्ड आवंटन के निर्णय पर 1991 से पहले के कब्जों को नियमित करने पर के बाद शेष भूखण्डों के आवंटन की बात हुई।
14. भाटकडा स्कूल के बाहर पेशाबघर का निर्माण
15. मैसर्स फूलचंद जुहारमल दुकान से बालाजी रेजीडेंसी तक सडक निर्माण।
16. शहर के मुख्यमार्गों तथा गलियों मे स्पीड ब्रेकर लगवाना। वैसे इस तरह के स्पीड ब्रेकरों को स्थानीय लोक अदालत के माध्यम से किए गए निर्णय के बाद पूर्व चेयरमेन सुकदेव आर्य के कार्यकाल में तुडवाने पडे थे।
17. महाकालेश्वर मंदिर से मामजी के थान तक सडक निर्माण के मामले में इस क्षेत्र के नगर परिषद में होने पर संदेह जताया।
19. कायन हाउस के पीछे की जमीन पर रैन बसेरा और आगे कॉम्पलेक्स बनाने का प्रस्ताव
20. नगर परिषद की भूमि चिह्नित करके वायर फेंसिंग करने पर सहमति जताईँ
21. शहर में मुख्य-मुख्य जगहों पर रिक्शा स्टैण्ड
22. बीर मंदिर मय प्याऊ के जारी पट्टे बाबत श्री प्रभुलाल दुर्गाशंकर की ओर से जारी आपत्ति के मामले को कानूनी पेचीदगियों के कारण ड्रॉप कर दिया गया।
23. पत्रकारों को आवासीय कॉलोनी को आवंटित करने के प्रस्ताव पर पार्षद पार्षदों को भूखण्ड आवंटित करने की भी मांग करने लगे।
24. अतिरिक्त सेंट्रल इंटेलिजेंस कार्यालय गृह मंत्रालय के कार्यालय के भूमि आवंटित करने के प्रस्ताव पर सहमति जताई।
34 करोड का बजट प्रस्ताव स्वीकृत
साधारण सभा में नगर परिषद ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए 34.01 करोड रुपये का बजट स्वीकृत किया। इसके अनुसार नगर परिषद की 3401.21 लाख रुपये की आय दिखाई गई है, इसके वितरीत 3134.55 लाख रुपये का खर्च बताया गया है। आगामी वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा 538.30 लाख रुपये की आय टैक्स से तथा 606.10 रुपये की आय नगर परिषद संपत्ति व फीस से होने की संभावना जताई गई है। वहीं सबसे ज्यादा 546 लाख रुपये का खर्च तनख्वाह तथा 484.30 लाख रुपये ऑपरेशन और मेंटेनेंस में खर्च किए जाना प्रस्तावित है।