![जयपुरिया अस्पताल में मिला नवजात बच्ची का शव जयपुरिया अस्पताल में मिला नवजात बच्ची का शव](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/12/dumpp.jpg.jpg)
![body of newborn girl found dumped in Jaipuria hospital](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/12/dumpp.jpg.jpg)
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके के जयपुरिया अस्पताल परिसर में बुधवार रात कोई अज्ञात शख्स एक मृत नवजात बच्ची को फेंक गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया।
जांच अधिकारी एसआई हुसैन अली ने बताया कि थाना इलाके में स्थित जयपुरिया अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर प्रियांक गुप्ता ने सूचना दी कि अस्पताल परिसर में एक कपड़े में एक दिन की एक नवजात बच्ची लेटी हुई है।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि नवजात मृत है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पुलिस का मानना है कि किसी अज्ञात महिला ने बेटे की चाह या फिर नाजाइश पैदाइश छिपाने के लिए नवजात को यहां फेंका है।
पुलिस ने बताया कि बच्ची का जन्म जयपुरिया अस्पताल में नहीं हुआ है। इस मृत नवजात को कहीं दूसरी जगह से लाकर यहां फेंका गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।