नई दिल्ली। कथित तौर से फर्जी डिग्री विवाद में फंसे दिल्ली के कानून मंत्री जितेन्द्र सिंह तोमर के पक्ष में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उतर आए हैं। केजरीवाल का कहना है कि तोमर को फंसाने की कोशिश हो रही है इसलिए वे अभी उन्हें नहीं हटाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि पूरे मामले पर मैंने तोमर से स्पष्टीकरण मांगा था, उनका जवाब अगर कोई पढ़ेगा तो उन्हें निर्दोष ही मानेगा। केजरीवाल ने दावा किया कि जल्द ही तोमर अपनी डिग्री से संबधित सबूत सबके सामने रखेंगे।
तोमर का पक्ष लेते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि तोमर के खिलाफ एक बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है। तोमर के पास दो डिग्रियां है, पहले उनके विरोधियों ने एक डिग्री पर सवाल उठाया था, जब वह डिग्री सही निकली तो अब उनके विरोधी दूसरी डिग्री लेकर सामने आ गए।
केजरीवाल ने कहा कि तोमर ने मुझे सारे कागजात और भाजपा की आरटीआई भी दिखाई है। उसके आधार पर हमने यूनिवर्सिटी को क्रॉस चैक के लिए पत्र भेजा है। जवाब आने पर अगर कोई गलती हुई तो उन्हें हटा दिया जाएगा लेकिन उससे पहले उन्हें नहीं हटाया जाएगा।
केजरीवाल ने मीडिया पर भी जमकर अपना गुस्सा निकाला। केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए मीडिया के एक हिस्से ने सुपारी ले रखी। पार्टी को खत्म करने के लिए चुनाव से पहले भी खूब कोशिश की गई। लेकिन सयानी जनता ने 67 सीट देखकर दिखा दिया। अब 70 सीटें आएगी।
वहीं आप से निकाले जाने के बाद अरविंद केजरीवाल और योगेन्द्र यादव अब सोशल मीडिया से भी अलग हो गए हैं। केजरीवाल ने ट्वीटर पर यादव को अनफॉलो कर दिया है तो वही यादव ने अपने ट्वीटर हैडल का नाम भी बदल दिया है।