चेन्नई। बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री अदिती राव हैदरी अपनी आने वाली फिल्म के लिए तमिल सीखने जा रही है।
अदिती फिल्मकार मणिरत्नम की रोमांटिक तमिल फिल्म में काम करने जा रही है। वह इस फिल्म के लिए तमिल सीखेंगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं है।
बताया जाता है कि मणिरत्नम ने फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले अदिति को तमिल सीखने के लिए कहा है। अभी इस बात की जानकारी नहीं है कि क्या अदिती अपनी लाइन खुद डब करेंगी लेकिन मणिरत्नम ने उन्हें तमिल सीखने के लिए कहा है ताकि शूटिंग ठीक ढंग से हो सके।
फिल्म में कार्ती मुख्य भूमिका में हैं, जो पायलट के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म में संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है। रहमान ने पहले ही धुनों पर काम करना शुरू कर दिया है। फिल्म अगले साल रिलीज होने की उम्मीद है।