![पाकिस्तान जाना चाहती हैं अभिनेत्री करीना कपूर पाकिस्तान जाना चाहती हैं अभिनेत्री करीना कपूर](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/08/kar.jpg)
![bollywood actress kareena kapoor wants to visit pakistan](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/08/karl.jpg)
बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री करीना कपूर पाकिस्तान जाना चाहती हैं। करीना कपूर की हालिया रिलीज फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ भारत और पाकिस्तान की पृष्ठभूमि पर बनी है।
पाकिस्तान से करीना का भी कनेक्शन है। करीना के पति सैफ अली खान के कई रिश्तेदार वहां रहते हैं। करीना अभी तक पाकिस्तान नहीं गई हैं, लेकिन एक बार वहां जाने की ख्वाहिश रखती हैं।
![bollywood actress kareena kapoor wants to visit pakistan](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2015/08/kar.jpg)
करीना कपूर ने सैफ अली खान से पाकिस्तानी रिश्तेदारों और वहां के खानपान की खूब तारीफें सुन रखीं हैं। करीना ने कहा कि बहुत बार पाकिस्तान से बुलावा आया है। सैफ के परिवार के कई लोग लाहौर में हैं। मैं भी वहां जाने की ख्वाहिशमंद हूं।
मुझे वहां का खान-पान बहुत पसंद हैं। बहुत लोग कहते हैं कि हमारी फैन फॉलोइंग वहां पर बहुत है। अभी वहां जाने का कोई प्लान नहीं बना है लेकिन मैं वहां जाना पसंद करूंगी।