अलवर। फिल्म अभिनेत्री प्रीति झिंगयानी ने शुक्रवार को खैरथल में सेव वाइल्ड लाइफ, सेव सरिस्का रोड शो में अपनी आगामी फिल्म तावडो द सन लाइट की स्टार कास्ट के साथ वन्य जीव संरक्षण का संदेश दिया।
विश्व वन्यजीव दिवस पर लोगों में वन्य जीव संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए सेव वाइल्ड लाइफ सेव सरिस्का रोड शो शुक्रवार आयोजित किया गया। रोड शो में सबसे आगे 50 छात्र साइकिल पर वन्यजीव संरक्षण के पोस्टर लिए हुए थे। जिसके बाद सरिस्का के वन्यजीवों को प्रदर्शित करने वाली झांकियां थी।
जिनमें विभिन्न कलाकार टाइगर, भालू, हिरण, बन्दर, लंगूर, मोर व बैल बनकर वन्यजीव संरक्षण का संदेश दे रहे थे। रोड शो में जिप्सी में फिल्म अभिनेत्री प्रीति झिंगयानी भी अपनी आगामी 30 मार्च को रिलीज होने वाली फिल्म तावडो द सन लाइट की स्टार कास्ट के साथ वन्यजीव संरक्षण के पोस्टर लिए लोगों से अपील कर रही थी।
रोड शो खैरथल में सीनियर गल्र्स स्कूल के सामने क्वीन्स बुटीक से शुरू होकर पुरानी अनाज मंडी से किशनगढबास रोड व चालीस फुटा रोड से होते हुए अंबेडकर चौराहे पर समाप्त हुआ रोड शो में तावडो फिल्म की स्टार कास्ट ने वन्यजीव संरक्षण का संदेश देने के साथ ही 30 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म देखने की भी अपील की।