मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान का कहना है कि हास्य कलाकार बनना करियर की बड़ी उछाल है।
विवादास्पद रियलिटी टीवी शो’बिग बॉस हल्ला बोल’ के माध्यम से सुर्खियों में आने वाली अभिनेत्री सना खान ‘टॉम, डिक एंड हैरी’ के दूसरे सीक्वल में काम करने जा रही है। उन्होंने कहा कि हास्य कलाकार का किरदार निभाना उनके करियर की एक बड़ी उछाल है।
सना ने कहा कि मैं ‘टॉम, डिक एंड हैरी’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू करने वाली हूँ, मैं इसमें हास्य कलाकार हूं और यह मेरे करियर की बड़ी उछाल है।
उल्लेखनीय है कि ‘टॉम, डिक एंड हैरी’ के सीक्वल में सना खान के अलावा आफताब शिवदासानी, शरमन जोशी, पूजा चोपड़ा की भी अहम भूमिका है।
उन्होंने कहा, मैंने ‘जय हो’ में नकारात्मक भूमिका निभाई। मैं फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही हूं, इसलिए मेरे लिए यह बड़ी बात है। हालांकि इसमें देरी हुई, लेकिन मैं खुश हूं कि मुझे इसमें मौका मिला।