Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
छोटा राजन का सिनेमा के रूपहले पर्दे से रहा है पुराना नाता - Sabguru News
Home Entertainment छोटा राजन का सिनेमा के रूपहले पर्दे से रहा है पुराना नाता

छोटा राजन का सिनेमा के रूपहले पर्दे से रहा है पुराना नाता

0
छोटा राजन का सिनेमा के रूपहले पर्दे से रहा है पुराना नाता
bollywood films based on real life of gangster chhota Rajan
 bollywood films based on real life of gangster chhota Rajan
bollywood films based on real life of gangster chhota Rajan

मुंबई। अपराध की दुनिया में छोटा राजन ने जिस तेजी से अपने कदम जमाए उस घटनाक्रम ने समय समय पर कई हिन्दी फिल्मकारों को उसके जीवन की कहानी को रूपहले पर्दे पर उतारने के लिए प्रेरित किया।

मुंबई के रहने वाले 55 साल के भगौड़े डॉन का मूल नाम राजेंद्र सदाशिव निकाल्जे है। उसे रविवार को इंडोनेशिया के बाली में पकड़ा गया था। वह कई दशकों से फरार था। एक मध्यमवर्गीय मराठी परिवार में जन्मा छोटा राजन हिन्दी फिल्मों के टिकटों की काला बाजारी करता था और इस रास्ते से हत्या, उगाही और हथियारों की तस्करी के धंधे तक जा पहुंचा।

1970 के दशक में अपने गुरू राजन नायर उर्फ बड़ा राजन के मारे जाने के बाद उसने अपने गिरोह का जिम्मा संभाल और उसे छोटा राजन का नाम दिया गया। छोटा राजन के उथल पुथल से भरे सफर से काफी हद तक प्रेरित सबसे पहली फिल्म 1999 में आयी महेश मांजरेकर की ‘वास्तव द रियलिटी’ थी।

फिल्म में संजय दत्त ने रघुनाथ उर्फ ‘रघु’ नामदेव शिवालखर नाम के एक मासूम व्यक्ति का किरदार निभाया था, जो एक हादसे के बाद अपराध के दलदल में फंसता चला जाता है। संयोगवश फिल्म का निर्माण राजन के छोटे भाई दीपक निकल्जी ने किया था। फिल्म ने कई पुरस्कार जीते और यह इस तरह की फिल्मों के लिए मील का पत्थर साबित हुई। एक समय छोटा राजन अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का विश्वस्त सहयोगी बन गया और दोनों मुंबई के अंडरवर्ल्ड जगत की बड़ी हस्तियां बन गए।

लेकिन 12 मार्च, 1993 को मुंबई में हुए सिलसिलेवार बम विस्फोटों ने दोनों के बीच के संबंध बदल कर रख दिए। दाउद हमलों के साजिशकर्ताओं में से एक था। राजन दाउद से अलग हो गया और इसके बाद दोनों के बीच शत्रुता का एक नया युग शुरू हुआ। दोनों के बीच हुए अलगाव को रामगोपाल वर्मा ने 2002 में आयी अपनी क्राइम ड्रामा फिल्म ‘कंपनी’ में बखूबी दिखाया। फिल्म कुछ हद तक दाउद की डी-कंपनी पर आधारित थी।

रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘कंपनी’ अपराध जगत की सच्चाइयों को पर्दे पर उतारने की एक सफल कोशिश थी। यह इससे पहले आई ‘सत्या’ का सीक्वल थी और इसके बाद ‘डी’ फिल्म आई जो अपराध संगठन पर आधारित थी।’