नई दिल्ली। अभिनेत्री हुमा कुरैशी का कहना है कि बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना काफी मुश्किल है।
हुमा ने कहा कि मैं पूरी तैयारी के साथ आई थी, लेकिन बॉलीवुड में अपनी जगह बनाना काफी कठिन है। इसके लिए जबर्दस्त तैयारी जरूरी है।
दिल्ली की रहने वाली हुमा कुछ लघु फिल्में करने के बाद अनुराग कश्यप की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर-पार्ट 2’ से चर्चा में आई थीं।
बॉलीवुड और दक्षिण में संतुलन बनाना चाहती हैं अमायरा दस्तूर
‘नेने राजू, नेने मंत्री’ बहुत खास फिल्म : काजल अग्रवाल
Video : जादू के बहाने टच करता था युवतियों के ब्रेस्ट, अरेस्ट
हुमा ने ‘एक थी डायन’, ‘लव शव ते चिकन खुराना’, ‘बदलापुर’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन उनकी फिल्मों ‘डेढ़ इश्किया’ और ‘डी-डे’ को सफलता नहीं मिली।
हुमा का कहना है कि वह अपने काम पर पूरा ध्यान देती हैं और ‘अपनी योग्यता के अनुरूप सर्वश्रेष्ठ’ देने का प्रयास करती हैं। अपने करियर को लेकर हुमा ने कहा कि वह परिस्थिति के अनुसार अपने फैसले लेती हैं।