Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बाहुबली और कटप्पा ने ही नहीं बल्कि सलमान और शाहरूख ने भी किया तमाशा, जाने क्यों – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood बाहुबली और कटप्पा ने ही नहीं बल्कि सलमान और शाहरूख ने भी किया तमाशा, जाने क्यों

बाहुबली और कटप्पा ने ही नहीं बल्कि सलमान और शाहरूख ने भी किया तमाशा, जाने क्यों

0
बाहुबली और कटप्पा ने ही नहीं बल्कि  सलमान और शाहरूख ने भी किया तमाशा, जाने क्यों
bollywood-movies-with-best-climax-twist

किसी भी फिल्म को हिट या फ्लॉप होने में सबसे बड़ा हाथ होता है फिल्म के क्लाईमैक्स का। अगर क्लाईमैक्स धुंआधार रहा तो बस समझ लीजिए फिल्म भी शानदार ही होगी।

बाहुबली 1

bollywood-movies-with-best-climax-twist
bollywood-movies-with-best-climax-twist

एक शानदार सी भव्य सी फिल्म चल रही है। लेकिन जैसे ही लगता है कि फिल्म शुरू हो रही है, फिल्म खत्म हो जाती है और वो भी धमाकेदार क्लाईमैक्स के साथ। जहां कटप्पा बाहुबली को मार देता है। क्यों मारता है, ये देखने के लिए लोगों ने 2 साल इंतज़ार किया।

दृश्यम

bollywood-movies-with-best-climax-twist
bollywood-movies-with-best-climax-twist

एक मर्डर को और एक लाश को छिपाने के लिए पूरी फिल्म में अजय देवगन खेल खेलते नज़र आए। पूरी फिल्म में वो हिंट देते रहे कि उन्होंने क्या किया है लेकिन किसी की समझ नहीं आया। और अंत में क्लाईमैक्स में फिल्म का पासा ही पलट गया!

टेबल नं. 21

bollywood-movies-with-best-climax-twist
bollywood-movies-with-best-climax-twist

हालांकि राजीव खंडेलवाल स्टारर ये फिल्म ज़्यादा लोगों ने देखी नहीं लेकिन फिर भी फिल्म का क्लाईमैक्स और सस्पेंस दोनों ही शानदार था।

स्पेशल 26

bollywood-movies-with-best-climax-twist
bollywood-movies-with-best-climax-twist

अक्षय कुमार फिल्म में एक बहरूपिया बने हैं जो नकली इनकम टैक्स की रेड करता है। लेकिन फिल्म का असली मज़ा इसके क्लाईमैक्स में है।

तलाश

bollywood-movies-with-best-climax-twist
bollywood-movies-with-best-climax-twist

पूरी फिल्म में करीना कपूर आमिर खान को एक मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में मदद करती हैं। लेकिन क्लाईमैक्स आते ही करीना का एक राज़, आपको पूरी फिल्म दोबारा याद करने पर मजबूर कर देगा।

3 इडियट्स

bollywood-movies-with-best-climax-twist
bollywood-movies-with-best-climax-twist

फिल्म का क्लाईमैक्स शानदार था। लेकिन इससे पहले भी फिल्म का सस्पेंस अच्छा था, जब पता चलता है कि आमिर खान रैंचो थे ही नहीं, सब चौंक जाते हैं।

डॉन

सबको लगा कि फिल्म अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म की रीमेक है लेकिन क्लाईमैक्स ने फिल्म को ऐसा बदला कि इसका दूसरा पार्ट भी बना दिया गया।