Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
महेश बाबू ने 'स्पाइडर' में बिना 'बॉडी डबल' के स्टंट किए : रूपिन सुचाक - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood महेश बाबू ने ‘स्पाइडर’ में बिना ‘बॉडी डबल’ के स्टंट किए : रूपिन सुचाक

महेश बाबू ने ‘स्पाइडर’ में बिना ‘बॉडी डबल’ के स्टंट किए : रूपिन सुचाक

0
महेश बाबू ने ‘स्पाइडर’ में बिना ‘बॉडी डबल’ के स्टंट किए : रूपिन सुचाक
Mahesh Babu did stunts in 'Spider' without a body double : Rupin Suchak
Mahesh Babu did stunts in 'Spider' without a body double : Rupin Suchak
Mahesh Babu did stunts in ‘Spider’ without a body double : Rupin Suchak

हैदराबाद। प्रोडक्शन डिजाइनर रूपिन सुचाक का कहना है कि तेलगु फिल्मों के जानेमाने अभिनेता महेश बाबू ने एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘स्पाइडर’ में बेहतरीन स्टंट किए हैं। इस फिल्म का निर्देशन ए आर मुरूगदास ने किया है। यह तमिल और तेलगु दोनों भाषाओ में है।

रूपिन ने बताया कि महेश ने कुछ शानदार स्टंट किए हैं जिसके बारे में हमने कभी नहीं सोचा था कि कोई अभिनेता यह कर सकता है। महेश ने ये स्टंट बिना किसी बॉडी डबल के किए। यह देखकर हम सब दंग रह गए।

उन्होंने बताया कि कुछ स्टंट तो ऐसे थे जिन्हें करने से बॉडी डबल भी घबराते लेकिन महेश ने इन्हें कर दिखाया।

एनवीआर सिनेमा द्वारा निर्मित ‘स्पाइडर’ फिल्म में महेश बाबू के साथ राकुल प्रीत मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।