![आलिया ने छुट्टियों पर जाकर भुलाया था ब्रेेकअप का गम आलिया ने छुट्टियों पर जाकर भुलाया था ब्रेेकअप का गम](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/brek.jpg.jpg)
![bollywood star alia bhatt revealed how she had forgotten the pain of heartbreak](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/brek.jpg.jpg)
नई दिल्ली। बॉलीवुड में अपने छोटे से कैरियर में लोगों को प्रभावित करने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा है कि ब्रेकअप का गम भुलाने के लिए वह छुट्टियों पर गई थी।
जिंदगी के फलसफों पर बनीं फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में मुख्य भूमिका निभा रही आलिया ने कहा ब्रेकअप के गम को भुलाने का कोई तय तरीका नहीं है और सभी के हालात अलग होते है। मैंने छुट्टियों पर जाकर और दोस्तों से बात करके अपने ब्रेकअप के गम को भूलाया था।
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजदिकियों को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली आलिया ने कहा इतनी बार भी मेरा ब्रेकअप नहीं हुआ कि मैं इस विषय पर ज्यादा बोल सकूं। शायद एक या दो बार ही मेरा ब्रेकअप हुआ है।
उन्होंने कहा आज की जिंदगी काफी गतिशील हो गई है और लोग चाहते है कि उन्हें चीजों से तुरंत छुटकारा मिल जाए लेकिन मुझे लगता है ब्रेकअप जैसी चीजों से निपटने के लिए आपको समय देना होगा।
जैसे शरीर पर हुए किसी जख्म को ठीक होने में समय लगता है, ब्रेकअप को भी उसी तरह से लेना चाहिए क्योंकि समय के साथ सब सामान्य हो जाता है। दिल भी उसी तरह से खुद ठीक हो जाता है जैसे कोई जख्म लेकिन हम दर्द महसूस नहीं करना चाहते है और सब कुछ तुरंत ठीक करना चाहते है।
25 नवंबर को रिलीज हो रही फिल्म ‘डियर जिंदगी’ में आलिया के साथ बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान अहम किरदार में है। फिल्म का निर्देशन गौरी श्ंिादे ने किया था।