Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बम ब्लास्ट के आरोपी अब्दुल टुंडा पर करनाल जेल में हमला – Sabguru News
Home Breaking बम ब्लास्ट के आरोपी अब्दुल टुंडा पर करनाल जेल में हमला

बम ब्लास्ट के आरोपी अब्दुल टुंडा पर करनाल जेल में हमला

0
बम ब्लास्ट के आरोपी अब्दुल टुंडा पर करनाल जेल में हमला
Bomb blast accused terrorist Abdul of Tunda attacked in Karnal jail
Bomb blast accused terrorist Abdul of Tunda attacked in Karnal jail
Bomb blast accused terrorist Abdul of Tunda attacked in Karnal jail

करनाल। हरियाणा के करनाल जेल में बुधवार को पानीपत बस अड्डे पर ब्लास्ट के आरोपी अब्दुल करीम टुंडा पर हमला किया गया। हालांकि टुंडा को ट्रामा सेंटर में प्राथमिक उपचार के बाद वापस जेल भेज दिया गया है।

जानकारी के अनुसार 1997 में पानीपत बस अड्डे पर बम ब्लास्ट के आरोपी अब्दुल करीम टुंडा को मंगलवार को पानीपत की कोर्ट में पेश किया गया था। टुंडा को पानीपत में सुनवाई केे लिए दिल्ली की तिहाड़ जेल से लाया गया था।

पानीपत कोर्ट में आधे घंटे की सुनवाई के बाद एक दिसम्बर को अगली सुनवाई होनी थी। इसके चलते कोर्ट के आदेश पर टुंडा को करनाल जेल में रखा गया था।

सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह किसी कैदी सेे उसकी बहस हो गई। इस दौरान कैदी ने उसका गला दबाने का प्रयास किया, लेकिन इस विषय में जेल अधिकारी व पुलिस चुपी साधे हुए है।

टुंडा को आनन-फानन में करनाल ट्रामा सेंटर लाया गया। जहां पर उसको प्राथमिक उपचार के बाद वापस लगभग सवा दस बजे जेल भेज दिया गया।

गौरतलब है कि अब्दुल करीम टुंडा पर देश भर में विभिन्न अपराधों के 37 मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें कई बम ब्लास्ट के हैं। पानीपत बम ब्लास्ट में भी एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि लगभग 20 लोग घायल हो गए थे।