रियो डी जेनेरियो। ओलंपिक खेलों के साइकिल रेस स्पर्धा के दौरान फिनिशिंग लाइन के करीब जोरदार धमाके की आवाज हुई।
इसके अलावा एक अन्य घटना में पत्रकारों के टेंट पर किसी ने गोली चला दी धमाके की घटना के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा है कि रियो में सभी भारतीय खिलाड़ी सुरक्षित हैं। भारतीय राजदूत सुनील लाल वहां कैंप कर रहे हैं ओर उनके लगातार संपर्क में हैं।
साइकिल ट्रैक की कोपाकबाना फिनिश लाइन के पास ब्राजीलियाई सेना के बम निरोधक दस्ते को देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दस्ते ने विस्फोटक को नियंत्रित धमाका करके नष्ट कर दिया।
वहीं दूसरी घटना में डियाडोरो में लोग तब चौंक गए जब एक गोली मीडिया के टेंट के आरपार हो गई। इससे पहले रियो में शुक्रवार को भी पुलिस ने एक बदमाश को मार गिराया था।
जबकि हथियारबंद बदमाशों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सुरक्षा बलों और वॉलंटियरों को भारी भीड़ से जूझना पड़ा।