इलाहाबाद। शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित रामबाग में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मंदिर के परिसर में एक पत्र मिला जिसमें मंदिर को उड़ा देने की धमकी दी गई थी।
पत्र मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर अफसर भी पहुंचे। जानकारी के अनुसार राम बाग में प्राचीन हनुमानजी का मंदिर है जहां हर दिन सैकड़ों लोग पूजा अर्चन किया करते है मंदिर की देखरेख के लिए पूजारी भी है।
बताया जाता है कि मंदिर के परिसर में भगवान शिव का भी मंदिर है। आज जब पुजारी करीब शांम 7 बजे पहुंचे तो शिव मंदिर परिसर में एक पत्र मिला जिसमें साफ लिखा था कि राम नाम मंदिर को बम से उड़ा दो।
इस पत्र के मिलने के बाद उन्होंने प्रबंधकारिणी को सूचना दी। सूचना पाकर मंदिर से जुड़े आंेकार नाथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर सीओ और इंस्पेक्टर अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। तब तक वहां भीड़ जमा हो गई।
आंेकार नाथ ने बताया कि चार पन्नों का पत्र था जिसमें करीब साढ़े तीन पेज लिखा था। पत्र के बारे में उनका कहना था कि उसमें साफ लिखा था कि उनके कुछ लोग पुलिस विभाग में है और जो आतंकी आते है वह उनकी मदद किया करते हैं।
ओकार नाथ का कहना था कि इसके साथ ही लिखा था कि दूसरे धर्म की युवतियों से शादी कर ली जाती है और वह भी मददगार हुआ करती है और अंत में मंदिर को उड़ाने की बात की गई। उनका कहना था कि पुलिस को पत्र सौंप दिया गया है।