Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
हाई अलर्ट : बम निरोधक दस्ते ने सूरत स्टेशन पर की जांच – Sabguru News
Home Gujarat Ahmedabad हाई अलर्ट : बम निरोधक दस्ते ने सूरत स्टेशन पर की जांच

हाई अलर्ट : बम निरोधक दस्ते ने सूरत स्टेशन पर की जांच

0
हाई अलर्ट : बम निरोधक दस्ते ने सूरत स्टेशन पर की जांच

bomb squad investigates at surat station due to High alert

सूरत। गुजरात में लश्कर के आतंकी घुसे होने की सूचना के साथ ही राज्य में हाई अलर्ट जारी है। रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे पुलिस के अलावा शहर पुलिस की एसओजी टीम ने सूरत रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम को बम निरोधक और डॉग स्क्वॉयड के साथ जांच अभियान चलाया गया।

सूत्रों के अनुसार गुजरात में लश्कर के आतंकी घुसे होने की सूचना के बाद से ही हाई अलर्ट जारी किया गया है। शहर के चौक-चौराहों पर पुलिस दल वाहनों की जांच करने में व्यस्त है। रेलवे व बस अड्डे पर भी सुरक्षा के पख्ता इंतजाम किए गए हैं।

सूरत रेलवे स्टेशन पर रविवार शाम रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे पुलिस ने शहर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रुप से पौने चार से पांच बजे तक जांच अभियान चलाया। जिसमें बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉयड के लोग भी शामिल थे। शहर पुलिस की एसओजी के जवान भी जांच में जुड़े थे।

रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संया एक से चार तक, प्रतीक्षालय, आरक्षण केन्द्र, पश्चिम व पूर्व की ओर पार्किंग क्षेत्र में जांच अभियान चलाया। पार्सल कार्यालय और मुसाफिर खाने में भी जांच दल ने तलाशी अभियान चलाया लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है। महाशिवरात्री के चलते खास तौर से सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है।