कोलकाता। कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के बाद वहां दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। कोलकाता एयरपोर्ट को मानव बम से उड़ाने की धमकी भरा फोन कोलकाता पुलिस मुख्यालय, लालबाजार में आया। सीआईएसएफ के जवानों ने पूरे इलाके में तलाशी लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
कोलकाता पुलिस कंट्रोल रूम में रात 1.20 बजे के करीब किसी ने फोन कर यह धमकी दी कि कोलकाता एयरपोर्ट को मानव बम से उडा दिया जाएगा। लालबाजार ने तत्काल इसकी सूचना विधाननगर पुलिस को दी।
इसके बाद विधाननगर पुलिस ने ए़यरपोर्ट अधिकारियों और वहां तैनात सीआईएसएफ को इस बारे में जानकारी दी। बम की खबर मिलने के बाद विधाननगर थाने की पुलिस और सीआईएसएफ के जवानों ने पूरे इलाके में तलाशी शुरू की। पता चला है कि गुवाहाटी से किसी अरसत नाम के व्यक्ति ने यह फोन किया था।
गौरतलब है कि पहले से ही एयरपोर्ट पर पांच स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। इसे औ़र भी सख्त कर दिया गया है। एयरपोर्ट के प्रवेश व निकासी द्वार पर प्रत्येक यात्रियों व उनके सामानों की तलाशी की जा रही है।
एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रात भर तलाशी के बाद भी अब तक किसी प्रकार का कोई विस्फोटक नहीं मिला है। सीआईएस के जवान स्नीफर डॉग की मदद से तलाशी चला रहे हैं। किसी भी वाहन को एयरपोर्ट परिसर में 20 मिनट से अधिक रुकने नहीं दिया जा रहा है।