मुंबई। मालेगांव बम विस्फोट मामले में सत्र न्यायालय द्वारा आठ आरोपियों को बरी किए जाने के विरोध में राज्य सरकार ने मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। राज्य सरकार द्वारा दायर याचिका के बाद हाईकोर्ट ने आठों आरोपियों के विरोध में नोटिस जारी किया है।
गौरतलब है कि 8 सितम्बर 2006 में मालेगांव में एक मस्जिद के बाहर बम विस्फोट हुआ था। इस बम विस्फोट कांड में जहां 37 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं सैकडों लोग घायल हो गए थे।
इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया था, गिरफ्तार आरोपियों पर सिमी से जुड़े होने का आरोप था। सत्र न्यायालय ने मामले की सुनवाई के पश्चात आठ लोगों को निर्दोष बरी कर दिया था।
अब इस मामले को राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। हाईकोर्ट ने प्रतिवादियों को नोटिस जारी करके चार सप्ताह में जवाब मांगा है।