मुंबई। रामगोपाल वर्मा की फिल्म सरकार 3 एक नए विवाद के साथ कोर्ट जा पहुंची है। मामला फिल्म के लेखन का है।
लेखक नीलेश गिरकर का दावा है कि फिल्म की पटकथा उन्होंने लिखी और उनका दावा है कि फिल्म को लेकर न तो उनको समुचित पैसा मिला, न ही उनको क्रेडिट दिया गया। अपनी दोनों मांगों को लेकर वे मुंबई हाईकोर्ट पहुंच गए हैं।
अदालत ने मामले की सुनवाई करते हुए आदेश जारी किया कि नीलेथ गिरकर के लिए फिल्म का एक शो रखा जाए, जिससे उनको अंदाजा हो सके कि उनके लिखे कितने सीन फिल्म में शामिल किए गए हैं।
भुगतान को लेकर भी अदालत का कहना है कि नीलेश को अदालत के माध्यम से भुगतान किया जाए। साथ ही अदालत ने फिल्म की एक कॉपी अदालत में शामिल करने का आदेश दिया है और एक कॉपी नीलेश तथा उनके वकील को मुहैया कराने को कहा है।
अदालत ने भुगतान को लेकर भी आदेश दिया है कि रामगोपाल वर्मा की ओर से दिए जाने वाले भुगतान की राशि अदालत में जमा कराई जाए। खबरों के मुताबिक, रामगोपाल वर्मा के वकील ने अदालत को आदेश का पालन करने का आश्वासन दिया है। रामगोपाल वर्मा ने अभी तक इस खबर को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है।
सात अप्रेल को रामगोपाल वर्मा के जन्मदिन के मौके पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, मनोज बाजपेयी, जैकी श्रॉफ, यामी गौतम और अमित शाद हैं। ये सरकार सीरिज की तीसरी और आखिरी फिल्म मानी जा रही है।