मुम्बई। बाम्बे हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री मोहम्मद आरिफ नसीम खान की उस याचिका को गुरूवार को खारिज कर दिया जिसमें राज्य की फडणवीस सरकार को यह कहते हुए कठघरे में खड़ा किया गया था कि वह सदन में बहुमत साबित करने में नाकामयाब रही।
न्यायाधीश वीएम कनाडे और न्यायाधीश के प्रभु देसार्ई ने याचिका खारिज करने संबंधी आदेश में कहा कि अदालत को इस याचिका में विचारणीय कोई मुद्दा नजर नहीं आया।
इससे पहले खान के वकील ने अदालत में जिरह के दौरान कहा कि एक दल जिसे सामान्य बहुमत भी प्राप्त नहीं हैं वह सरकार कैसे बना सकता है। खान के वकील बी ए देसाई ने बताया कि कोई साधारण बहुमत वाला दल सदन में अपना बहुमत साबित किए बिना सरकार नहीं बना सकता है।