Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
जिला परिषद चुनाव: आठों वार्डों में आमने सामने का मुकाबला - Sabguru News
Home Sirohi Aburoad जिला परिषद चुनाव: आठों वार्डों में आमने सामने का मुकाबला

जिला परिषद चुनाव: आठों वार्डों में आमने सामने का मुकाबला

0

panchayat-chunav-rajasthan
सिरोही। जिला परिषद चुनाव के प्रथम चरण में शामिल जिले के आठ वार्डों में कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला होगा। वार्ड संख्या 18  के निर्दलीय प्रत्याशी किशोरकुमार के गुरुवार को नाम वापसी के दौरान अपना नामांकन पत्र वापस खींच लेने से अब जिला परिषद चुनाव के लिए 16 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। प्रथम चरण में जिला परिषद के शिवगंज, आबूरोड और पिण्डवाडा पंचायत समिति के वार्डों के चुनाव होने है।

यह है प्रथम चरण अंतिम परिदृश्य

जिला परिषद वार्ड संख्या-एक

पंचायत समिति शिवगंज
इस वार्ड में शामिल ग्राम पंचायतें-कैलाशनगर, बागसीन, वाण, अंदोर, मोरली, ओडा व नारादरा।
इनमें होगा मुकाबला
कुलदीपसिंह-कांग्रेस, दिलीपसिंह माडणी-भाजपा

वार्ड संख्या-11 पंचायत समिति आबूरोड
इस वार्ड में शामिल ग्राम पंचायतें
मूंगथला, धामसरा, क्यारिया, उमरणी, गणका, चनार, बहादुरपुरा, ओरिया
इनमें होगा मुकाबला
रंजू रामावत-कांग्रेस व सोनल कुंवर-भाजपा
वार्ड संख्या-12, पंचायत समिति-आबूरोड
इस वार्ड में शामिल ग्राम पंचायतें
सांतपुर, ओर, मावल, वासडा, भैंसासिंह, आंवल, मोरथला, आमथला व मुदरला
इनमें होगा मुकाबला
भारमाराम-भाजपा व रायचंद कांग्रेस से
वार्ड संख्या-13, पंचायत समिति-आबूरोड
इसमें शामिल ग्राम पंचायतें
उपलागढ, निचलागढ, देलदर, उपलाखेजडा, पाबा, जाम्बूडी, तलेटी, सियावा, सुरपगला, जायदरा व खडात
इनमें होगा मुकाबला
नीलकमल-कांग्रेस व अशोककुमार-भाजपा

वार्ड संख्या-14, पंचायत समिति

इसमें शामिल ग्राम पंचायतें – पिण्डवाडा वाटेरा, माण्डवाडा देव, भूला, भावरी व दोयतरा
इनमें होगा मुकाबला
छगनलाल-भाजपा तथा दिनेशकुमार-कांग्रेस

वार्ड संख्या 15, पंचायत समिति पिण्डवाडा व आबूरोड
इनमें शामिल ग्राम पंचायतें
काछोली, भीमना, भरजा, अचपुरा, पंचदेवल, नितोडा व किवरली
इनमें है प्रमुख मुकाबला
पुष्कर-भाजपा व गणेशकुमार-कांग्रेस

वार्ड संख्या-20, पंचायत समिति शिवगंज
यह ग्राम पंचायतें हैं शामिल
बडगांव, केसरपुरा, ध्रुबाना, चुली, जैतपुरा, पालडी-एम, कलदरी, छीबागांव, उथमण, रूखाडा
इनमें होगा मुकाबला
बसंतीदेवी-कांग्रेस व गीताकुमारी-भाजपा
वार्ड संख्या-21, पंचायत समिति शिवगंज
यह ग्राम पंचायतें हैं शामिल
पोसालिया, जोयला, जोगापुरा, आल्पा, रोवाडा, मनादर, झाडोलीवीर व अरठवाडा।
इनमें होगा प्रमुख मुकाबला
भरतकुमार-कांग्रेस व शंकरलाल-भाजपा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here