मुंबई। बॉलीवुड की मनोरंजक फिल्म ‘जुड़वा 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 16.10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। यह फिल्म दशहरा से एक दिन पहले और सोमवार को गांधी जयंती की छुट्टी से पहले शुक्रवार को रिलीज हुई।
व्यापार विश्लेषक तरन आदर्श के अनुसार इस फिल्म ने पहले दिन की बेहतरीन कमाई से एक बीमार उद्योग में नई जान फूंक दी है।
आदर्श ने ट्वीट किया कि यह फिल्म 2017 में बड़ी ओपनिंग वाली फिल्मों में चौथे स्थान पर है। ‘बाहुबली 2’ (41 करोड़ रुपए), ‘ट्यूबलाइट’ (21.15 करोड़ रुपए), ‘रईस’ (20.42 करोड़ रुपए) और ‘जब हैरी मेट सेजल’ (15.25 करोड़ रुपए) अन्य फिल्में है।
एक अन्य व्यापार विश्लेषक कोमल नाहटा ने कहा कि धवन ने एक हिट फिल्म ‘जुड़वा 2’ दी है। उन्होंने आगे कहा कि यह मस्ती और हास्य से भरपूर है।
इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है और फॉक्स स्टार स्टूडियो और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेंमेंट ने इसे पेश किया है।