मुंबई। पांच दिनों के वीकेंड का सफर तय करने के बाद जहां शाहरुख खान की फिल्म रईस सौ करोड़ के क्लब से कुछ दूरी पर रुक गई, वहीं काबिल के कलेक्शन में सुधार होता नजर आया।
पांच दिन के सफर के बाद रईस के कारोबार का आंकड़ा 93.24 तक पहुंच गया, जबकि काबिल का कारोबार 67.41 करोड़ रहा। इस तरह से दोनों ही फिल्मों के साथ लगी कारोबार के जानकारों की उम्मीदें पूरी नहीं हुईं।
रईस के लिए उम्मीद की जा रही थी कि पांच दिन की छुट्टियों वाले वीकेंड में इस फिल्म को सौ करोड़ के क्लब में एंट्री में कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सौ करोड़ के क्लब में आने के लिए सोमवार का दिन भी लग जाएगा।
दूसरी ओर, काबिल के कारोबार में काफी सुधार आया है। रविवार को 15 करोड़ से ज्यादा के कारोबार के साथ ये फिल्म 67 करोड़ तक पहुंच गई। हालांकि रईस के साथ मुकाबले में ये फिल्म अब भी पिछड़ी हुई है।
काबिल के कारोबार के साथ ये ध्यान रखना जरूरी है कि इस फिल्म को रईस के मुकाबले कम स्क्रीन मिले। रईस को 60 प्रतिश्त और काबिल को 40 प्रतिश्त स्क्रीन मिले। इस लिहाज से रईस और काबिल के कारोबार के अंतर को समझा जा सकता है।
जानकारोंं का कहना है कि गुरुवार तक रईस का कारोबार 120 करोड़ के आसपास रहेगा, जबकि काबिल सौ करोड़ का सफर तय कर सकती है।