Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
BOX OFFICE : ‘ टाइगर’ बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर – Sabguru News
Home Entertainment Box Office BOX OFFICE : ‘ टाइगर’ बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर

BOX OFFICE : ‘ टाइगर’ बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर

0
BOX OFFICE : ‘ टाइगर’ बनी साल की सबसे बड़ी ओपनर
BOX OFFICE: 'Tiger' became the biggest Opener of the year
BOX OFFICE: 'Tiger' became the biggest Opener of the year
BOX OFFICE: ‘Tiger’ became the biggest Opener of the year

सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ ने क्रिटिक्स और दर्शकों का दिल जीत लिया है। फ्लॉप फिल्म के बाद फैन्स के लिए सलमान की फिल्म बेस्ट क्रिसमस गिफ्ट की तरह ही है। बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही उम्दा कलेक्शन का आगाज हुआ है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 33.75 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 5 साल बाद भी टाइगर का क्रेज दर्शकों के दिलों में कम नहीं हुआ है। पहले ही दिन से टाइगर जिंदा है ने साल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। ये फिल्म साल 2017 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।  हालांकि इस साल रिलीज हुई बाहुबली 2 की ओपनिंग कलेक्शन (करीब 41 करोड़ रु हिंदी में) का रिकॉर्ड कोई फिल्म अब तक नहीं तोड़ पाई है, लेकिन ये फिल्म डब्ड फिल्म थी। टाइगर जिंदा है ने गोलमाल अगेन (30.14 करोड़)का कॉर्ड तो तोड़ ही दिया।

 

ना सिर्फ देशभर में बल्कि विदेशों में भी फिल्म धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के साथ साथ यूएई के देशों में भी जमकर कमाई कर रही है। क्र‍िटिक्स और दर्शकों के मिले शानदार रिव्यूज के चलते एक्सपर्ट का मानना है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में 100 करोड़ तक की कमाई कर लेगी। फिल्म में ना सिर्फ सलमान के एक्शन बल्कि जोया के किरदार में कटरीना के स्टंट सीन्स की भी खूब चर्चा हो रही है। करीब 4600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई इस फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

 

सलमान खान से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें