Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
राजस्थान में अपना खिताब बचाने उतरेंगे मुक्केबाज विजेंदर सिंह - Sabguru News
Home Breaking राजस्थान में अपना खिताब बचाने उतरेंगे मुक्केबाज विजेंदर सिंह

राजस्थान में अपना खिताब बचाने उतरेंगे मुक्केबाज विजेंदर सिंह

0
राजस्थान में अपना खिताब बचाने उतरेंगे मुक्केबाज विजेंदर सिंह
Boxer Vijender Singh to Defend His Titles vs Ernest Amuzu This December in jaipur
Boxer Vijender Singh to Defend His Titles vs Ernest Amuzu This December in jaipur
Boxer Vijender Singh to Defend His Titles vs Ernest Amuzu This December in jaipur

जयपुर/नई दिल्ली। दिग्गज भारतीय पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह जयपुर में आयोजित होने वाली ‘राजस्थान रुम्ब्ले’ में अपना खिताब बचाने उतरेंगे।

सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में 23 दिसम्बर को आयोजित होने वाले इस मुकाबले में विजेंदर अफ्रीकी चैम्पियन एर्नेस्ट अमुजु के खिलाफ अपने डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और एशिया पेसेफिक मिडलवेट खिताब को बचाने के लिए रिंग में उतरेंगे।

डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में नौवें स्थान पर काबिज हरियाणा के 32 वर्षीय मुक्केबाज विजेंदर जयपुर में अमुजु से अपने इस खिताब को बचाए रखने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

उल्लेखनीय है कि इस साल मुंबई में चीन के दिग्गज शीर्ष स्तरीय मुक्केबाज जुल्पिकर मेमेताली को मात देकर विजेंदर ने डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडलवेट खिताब जीता था और सफल रूप से अपना डब्ल्यूबीओ एशिया पेसेफिक खिताब बचाया था।

राजस्थान में होने वाली इस भिड़ंत के बारे में विजेंदर ने कहा कि मैं जयपुर में अपनी 10वीं बाउट के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्साहित हूं। मैं पिछले दो माह से रिंग में कड़ा प्रशिक्षण ले रहा हूं और अब भी मेरी अगली भिड़ंत में तीन सप्ताह का समय है। मुझे इस खिताब को जीतने का इंतजार है।

विजेंदर ने कहा कि मैं आश्वस्त हूं कि जयपुर के लोगों के लिए यह भिड़ंत रोमांचक होगी। मुझे आशा है कि इस खेल को पसंद करने वाले बड़ी संख्या में स्टेडियम पहुंचेंगे और मेरा समर्थन करेंगे।

अमुजु ने कहा कि मैं जानता हूं कि विजेंदर एक अच्छे मुक्केबाज हैं और अब तक अपने पेशेवर करियर में अविजित हैं, लेकिन 23 दिसम्बर को होने वाले मैच में मैं उन्हें बड़ी टक्कर देने वाला हूं। मैं आश्वस्त हूं कि विजेंदर अपने दोनों खिताब मुझसे हार जाएंगे और वह भी अपने देश के लोगों के सामने। उन्होंने अब तक मेरे जैसे प्रतिद्वंद्वी का सामना नहीं किया होगा।