पंडित की कथा और बीबी की व्यथा एक जैसी होती हैं…
समझ में ज्यादा कुछ नहीं आता,
फिर भी ध्यान लगा-कर सुनने का’ नाटक करना पड़ता है..!
टीचरः
धोबी का कूत्ता ना घर का ना घाट का..
ऐसा ही ऐक और सेंटेंस बनाओ.
पप्पू – सानिया मिर्जा का बच्चा ना भारत का ना पाकिस्तान का :
टीचर बेहोश
भाइयों और बहनों
अच्छे दिन तो आ गए हैं,
लेकिन…..
कोहरे की वजह से दिख नहीं रहे हैं.
भा.ज.पा.
दुकानदार : क्या चाहिए ?
ग्राहक : मुझे बीवी से लड़ने के लिए ताकत चाहिए, हिम्मत चाहिए ,अकल भी चाहिए ।
दुकानदार : साहब को एक क्वार्टर दो, सोडा दो
और मुँगदाल का पैकेट दो पाँच वाला।
मोदी जी सिर्फ अच्छे दिन ही लायेंगे ….
अच्छी रातों की व्यवस्था खुद ही करनी होगी …।।
– सनी लिओन ( वरिष्ठ समाजसेविका )
साल के अंत मे मेरी हर गलती,
ये सोच कर माफ़ कर देना दोस्तों…
कि तुम कौन से शरीफ़ हो ?? 😀
एक शराबी अपने दोस्त से –
आज तब तक पीयेंगे जब तक वो सामने वाले 3 पेड़ 6 नही दिखने लगें।
बार टेंडर –
बस करो कमीनो….
सामने एक ही पेड़ है….
अब क्या जंगल बनाओगे…!!!
पलट दूँगा सारी दुनिया मैं ए खुदा !!
बस रजाई में से निकलने की ताकत दे दे..!!