नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर और उसके नाबालिग साथी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम सतबीर उर्फ सत्ते उर्फ नसीम है।
वह चोरी की गाड़ियों को बेचने के बाद इससे मिली रकम को प्रेमिका की इच्छाएं और अपनी शाही जीवन शैली पर खर्च करता था। नसीम की गिरफ्तारी से पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और एनसीआर क्षेत्र में चोरी के 20 मामलों को सुलझाने का दावा किया है।
दक्षिण-पश्चिम जिला के पुलिस उपायुक्त आर. ए. संजीव ने शनिवार को बताया कि छावला थाना क्षेत्र में कल देर शाम को पुलिस ने वाहनों की चैकिंग के दौरान गुडगांव की ओर से आ रही टोयटा गाडी को रूकने का संकेत किया तो उसमें सवार नसीम और उसके एक नाबालिग साथी ने तमंचा से फायर कर भागने की कोशिश की। इससे पुलिस टीम हरकत में आ गयी और दोनों का पीछा कर दबोच लिया।
नसीम दिल्ली के नजफगढ का रहने वाला है और दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली के अलावा गुडगांव में इस गिरोह की दहशत है। पुलिस को इसके पास से हरियाणा नंबर की टोयटा इटियोस, दो देशी तमंचे, पांच जिंदा और एक खाली कारतूस, विदेशी मुद्रा और नये व पुराने चोरी के कपडे बरामद हुए हैं।
ये लोग चोरी के कपडों और मोबाइल फोन आदि को उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सडक किनारे गाडी के बोनट पर रखकर बेचा करते थे। नसीम की गिरफ्तारी से छावला, नजफगढ, अपराध शाखा, बहादुरगढ और द्वारका में दर्ज चोरी के 20 मामले सुलझ गये हैं। उसने नाबालिग लडकों को मिलाकर अपना एक गिरोह तैयार कर लिया था।