Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नवाज शरीफ के काफिले के वाहन से कुचलकर बच्चे की मौत – Sabguru News
Home World Asia News नवाज शरीफ के काफिले के वाहन से कुचलकर बच्चे की मौत

नवाज शरीफ के काफिले के वाहन से कुचलकर बच्चे की मौत

0
नवाज शरीफ के काफिले के वाहन से कुचलकर बच्चे की मौत
Boy crushed to death by Elite Force vehicle in Nawaz Sharif's convoy
Boy crushed to death by Elite Force vehicle in Nawaz Sharif's convoy
Boy crushed to death by Elite Force vehicle in Nawaz Sharif’s convoy

लाहौर। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के ‘घरवापसी’ काफिले में शामिल तेज रफ्तार कार से कुचलकर शुक्रवार को एक बच्चे की मौत हो गई।

यह हादसा पंजाब प्रांत में लालमूसा नामक स्थान पर हुआ। प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद नवाज शरीफ जीटी रोड से होते हुए लोगों को संबोधित करते हुए वापस लाहौर आ रहे हैं।

‘डॉन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद नाम का यह बच्चा उस भीड़ का हिस्सा थी जो नवाज शरीफ का स्वागत करने के लिए लालमूसा में इकट्ठा हुई थी।

माना जा रहा है कि भीड़ से निकलकर वर सड़क पर आ गया और ‘इलीट फोर्स’ से जुड़ी कार ने उसे टक्कर मार दी। सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने एक बयान जारी कर हादसे पर दुख जताया है।