दुर्गापुर। लडकी का रंग सांवला होने के कारण लडके के परिवारवालों द्वारा शादी तोडने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता है कि शादी का दिन भी तय हो गया था और शादी के कार्ड भी छप चुके थे। लडके के परिवारवालों की शर्त पर ही शादी तय की गई थी। इसके बाद भी शादी तोड दी गई जिसका कारण लडकी का सांवला रंग बताया गया है।
इसकी शिकायत के बाद दुर्गापुर थाने की पुलिस ने विश्वजीत राय चौध़री नामक युवक और उसके माता-पिता को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 7 अगस्त को दुर्गापुर के एसएन बनर्जी रोड निवासी एक युवती की शादी बेनाचिती के निवासी विश्वजीत के साथ तय हुई थी। इसी को लेकर लडकी वालों से लडके वालों ने तीन लाख नकद व सोना सहित कई चीजें दहेज के रूप में मांग की थी और लडकीवालों ने 2 लाख रुपए दे भी दिए थे।
लेकिन बुधवार की शाम लडके वालों की ओर से बताया गया कि यह शादी नहीं हो सकती क्योंकि लडकी का सांवला रंग होने के कारण लडके को लडकी पसंद नहीं है। इस खबर से लडकी वालों के होश उड गए, सारी तैयारियां लगभग पूरी का जा चुकी थीं।
इस विषय फिर से बातचीत करने के लिए लडकी वालों ने लडके वालों को बुलाया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। इसके बाद लडकी वालों ने इसकी शिकायत दुर्गापुर थाने में की। शिकायत पाकर पुलिस ने युवक और उसके माता-पिता को थाने में पूछताछ के लिए बुलाया।