मुम्बई। पुणे जिले में स्थित आंबिलओढ़ा इलाके में शनिवार को बहे 14 वर्षीय बच्चे गणेश किशोर चंदाने का शव कसबा पेठ पंपिंग स्टेशन ड्रेनेज से बाहर निकला है।
बताया गणेश चंदाने क्रिकेट का बाल ढ़ूढ़ने के लिए गटर में उतर गया था और अचानक बहाव तेज होने के काण वह गटर में बह गया, इस घटना से यहां पर खलबली मच गई।
जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह आंबिलाओढ़ा के समीप दांडेकर पुल के पास बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। अचानक बच्चों की गेंद गटर में गिर गई और गणेश चंदाने क्रिकेट का बाल ढ़ूढऩे के लिए गटर में उतर गया और वह गंदे पानी के बहाव में बह गया।
उधर मैदान में उसके साथ खेल रहे बच्चों ने जब इस घटना को देखकर चिल्लाना शुरु किया तो इसकी सूचना तत्काल अग्रिशमन दल के जवानों को दी गई।
अग्रिशमन दल के जवानों के साथ ही शौचालय विभाग ने बच्चे को ढ़ूढ़ना शुरु कर दिया है, अंततोगत्वा बच्चे का शव कसबा पेठ पंपिंग स्टेशन ड्रेनेज से रविवार की सुबह बाहर निकला है। इस घटना से मृतक बच्चे के परिवार व आसपास के परिसर में मातम का माहौल व्याप्त है।