नई दिल्ली। बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कहा कि लड़कियों के खिलाफ हो रहे अपराधों में तभी कमी आएगी जब परिवार और समाज में लड़कियों की शिक्षा पर लड़कों से ज्यादा ध्यान दिया जाएगा।
शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘भपक’ में मुख्य भूमिका निभा रहे अमिताभ ने कहा कि परिवार और समाज को यह समझना होगा कि ज्यादातर गलतियां लड़कियां नहीं लड़के करते हैं, क्योंकि हमारी सामाजिक मान्यता और सोच ही ऐसी है।
उन्होंने कहा कि परिवार में लड़कियों सिखाया जाता है कि छोटे कपड़े नहीं पहनने हैं, एक समय के बाद घर से बाहर नहीं निकलना है, मुझे लगता है लड़कियों को ऐसी सीख देने से ज्यादा जरूरत इस बात की है कि लड़कों को यह सिखाया जाए कि वह लड़कियों का सम्मान करे।
हमें परिवार में शुरू से लड़कों को यह समझाना चाहिए कि छोटे कपड़े में या रात को सड़क पर लड़कियों को देख कर वे गलत सोचने की बजाय उनकी आजादी का सम्मान करें।
बिग बी ने कहा कि उन्होंने अपने नाती और पोती के नाम एक पत्र लिखा जो सभी महिलाओं पर लागू होता है। इस पत्र को लिखने का उनका मकसद लोगों तक ‘भपक’ के संदेश को पहुंचाने के साथ यह भी था सब उसके बारे में सोचे और गलत नजर से लड़कियों को देखना बंद करे। उन्होंने कहा मैं चाहूंगा जैसे मैंने अपने नाती-पोती के लिऐ यह पत्र लिखा है वैसा ही पत्र जया बच्चन देश के लड़कों को लिखे।
https://www.sabguru.com/good-if-national-anthem-played-in-theaters-shoojit-sircar-and-amitabh-bachchan/