Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अनोखी यूनिफॉर्म है इस स्कूल की, देखकर हर कोई हो जाता है दंग – Sabguru News
Home Azab Gazab अनोखी यूनिफॉर्म है इस स्कूल की, देखकर हर कोई हो जाता है दंग

अनोखी यूनिफॉर्म है इस स्कूल की, देखकर हर कोई हो जाता है दंग

0
अनोखी यूनिफॉर्म है इस स्कूल की, देखकर हर कोई हो जाता है दंग

न्यूजीलैंड का एक स्कूल ऐसा भी है,जहां यूनिफॉर्म के तौर लड़कियों के लिए ट्राउजर या शॉर्टस पहना अनिर्वाय है और लड़कों को यूनिफॉर्म में स्कर्ट पहनना जरूरी है।

ऐसा अनोखा प्लेन जिसे देख आप हो जाएंगे हैरान

स्कूल डे्रस की जब भी बात आती है तो लड़कियां स्कर्ट या फिर सलवार सूट में नजर आती है और लड़के जींस या फिर ट्राउजर में। लेकिन आपको जानकर ताज्जुब होगा कि न्यूजीलैंड का एक स्कूल ऐसा भी है|

यह लड़का बन गया हर जवान आंटी का दुश्मन

जहां यूनिफॉर्म के तौर लड़कियों के लिए ट्राउजर या शॉर्टस पहना अनिर्वाय है और लड़कों को यूनिफॉर्म में स्कर्ट पहनना जरूरी है। स्कूल के नियम के मुताबिक छात्र-छात्राओं को यूनिफॉर्म में पांच तरह के कपड़े पहनने का ऑप्शन दिया गया है।

जीवित निकली मृत विवाहिता, अब सवाल यह कि वो कौन थी

ड्यूनेडिन नॉर्थ इंटरमीडिएट स्कूल के प्राइमरी के स्टूडेंट पर यह फैसला लागू होगा। इसके तहत ड्रेस पहनने के लिए 5 ऑप्शन दिए गए हैं जिसमें से छात्र सुविधानुसार चुन सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार स्कूल प्रिंसिपल हेडी हेवर्ड का कहना है कि इस व्यवस्था से बच्चे समझ सकेंगे कि लड़के-लड़कियां समान हैं। स्कूल ने छात्रों को शॉट्र्स, लॉन्ग शॉट्र्स, स्कर्ट, ट्राउजर्स और कूलॉट्स (स्कर्ट जैसा ट्राउजर) पहनने का विकल्प दिया है। हालांकि, इस फैसले को फॉलो कराना आसान नहीं था।

आपका गुम मोबाइल ढूंढ़ सकता है यह उपकरण

इसके लिए कुछ छात्राओं ने लड़ाई लड़ी है। पहले इसके लिए छात्राओं का मजाक बनाया जाता था। छात्राओं ने सवाल उठाया था कि कुछ लड़कियां स्कर्ट में कम्फर्टेबल नहीं हैं तो उन्हें इसे पहनने के लिए मजबूर क्यों किया जाता है। छात्राओं ने यह भी तर्क दिया था कि स्कूल के बाहर ट्राउजर पहन सकते हैं तो स्कूल में क्यों नहीं। इस कैंपेन में काफी छात्राएं बाद में जुड़ गई थीं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE