Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
BPCL के पंपों और रसोई गैस के लिए ‘ओला मनी’ से करें भुगतान – Sabguru News
Home Business BPCL के पंपों और रसोई गैस के लिए ‘ओला मनी’ से करें भुगतान

BPCL के पंपों और रसोई गैस के लिए ‘ओला मनी’ से करें भुगतान

0
BPCL के पंपों और रसोई गैस के लिए ‘ओला मनी’ से करें भुगतान
BPCL pumps and LPG 'Ola Money' from payment
BPCL pumps and LPG 'Ola Money' from payment
BPCL pumps and LPG ‘Ola Money’ from payment

बेंगलुरू। ओला की डिजिटल भुगतान सुविधा ‘ओला मनी’ के जरिये अब देश भर में भारत पेट्रोलियम (BPCL) के पेट्रोल पंपों व एलपीजी वितरकों को भुगतान किया जा सकेगा।

ओला मनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पल्लव सिंह ने यहां एक बयान में कहा कि कंपनी ने यह पहल सरकार की ‘डिजिटल इंडिया’ अवधारणा के समर्थन में की है। देश भर में बीपीसीएल के 13,000 से अधिक पेट्रोल पंप व 4,500 रसोई गैस वितरक हैं।
अब बीपीसीएल पंपों से ईंधन लेने या एलपीजी सिलेंडर का भुगतान ओलामनी के जरिए किया जा सकेगा।