रियो डी जनेरियो, 4 अक्टूबर| फ्लामेंगो मिडफील्डर डिएगो को बोलीविया और चिली के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व कप क्वालीफायर मैचों के लिए ब्राजील की राष्ट्रीय टीम में चोट के कारण शामिल नहीं किया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजील सेरी-ए लीग में फ्लामेंगो के खिलाफ खेले गए मैच में 32 वर्षीय खिलाड़ी डिएगो को पैर की मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी।
इस मैच में फ्लामेंगो को पोंटे प्रोटा क्लब से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
ब्राजील टीम के चिकित्सक रोड्रिगो लास्मार ने कहा, “हमने डिएगो के पैर का स्कैन किया है, जिसमें उनके पैर की मांसपेशियों में चोट की पुष्टि हुई है। इस कारण वह इन मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।”
चिकित्सक लास्मार ने कहा कि ब्राजील के कोच तिते ने डिएगो के स्थान पर राष्ट्रीय टीम में किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं करने का फैसला किया है।
ब्राजील ने अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश हासिल कर लिया है। उसका सामना लापाज में गुरुवार को बोलीविया से और इसके पांच दिन बाद साओ पाउलो में चिली से होगा।