मेलबर्न। ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बेस्टमैन ब्रैड हैडिन ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।
रविवार को उन्होंने औपचारिक तौर पर घोषणा करते हुए कहा कि अब वे वनडे क्रिकेट अब और नहीं खेलना चाहते। इसी साल मार्च में मेलबर्न में खेले गए विश्व कप-2015 के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद हैडिन ने कहा था कि वह अब और वनडे मैच नहीं खेलेंगे।
हैडिन ने कहा कि मुझे एकदिवसीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला। मैं भाग्यशाली रहा क्योंकि मैनें तीन-तीन वर्ल्ड कप खेले। अब समय आ गया है कि मैं इस सफर को विराम दूं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले 126 मैचों में हैडिन ने 31.53 की औसत से 3122 रन बनाए हैं। इसमें 16 अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं। साथ ही उन्होंने 170 कैच और 11 स्टम्प आउट भी किए। एडम गिलक्रिस्ट और इयान हिली के बाद हैडिन ऑस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने हैडिन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सीए हैडिन को उनके शानदार एकदिवसीय करियर के लिए बधाई देता है। हैडिन ने ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट का गौरव बढ़ाया और सीमित ओवरों के खेल में एक बेहतरीन विकेटकीपर और बल्लेबाज साबित हुए।