Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Brahma kumaris start Life Skills education Camps at ajmer
Home Rajasthan Ajmer ब्रह्माकुमारीज़ का युवाओं के लिए लाईफ स्कील कैंप शुरू

ब्रह्माकुमारीज़ का युवाओं के लिए लाईफ स्कील कैंप शुरू

0
ब्रह्माकुमारीज़ का युवाओं के लिए लाईफ स्कील कैंप शुरू
Brahma kumaris start Life Skills education Camps at ajmer
Brahma kumaris start Life Skills education Camps at ajmer
Brahma kumaris start Life Skills education Camps at ajmer

अजमेर। युवाओं में व्यवहार कुशलता, सही एवं सामाजिक कौशल विकसित करने के लक्ष्य को लेकर भारत सरकार के युवा मंत्रालय के सहयोग से ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग द्वारा 7 दिवसीय लाईफ स्कील कैंप का शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज् के वैल्यू एजुकेशन सेंटर नवाब का बेडा (पुराना आदर्श डिग्री कॉलेज) में आयोजित समारोह में राजयोगनी शांता बहन, एडीए चेयरमेन शिव शंकर हेड़ा, डीआरएम पुनित चावला, एनएसएस के जीतेन्द्र ठरानी, सत्य नारायण मिश्रा, बीके अंकिता समेत आगंतुक अतिथियों ने विधिवत शिविर का शुभारंभ किया।

यह कैंप दिनांक 23 सितंबर से 29 सितंबर तक 15 से 29 साल के युवाओ के लिए आयोजित किया गया है। सूरतगढ़ से आई रानी बहन ने बताया कि शिविर में विशेषकर युवाओं के उज्वल भविष्य के लिए योग्य मार्ग दर्शन दिया जाएगा एवं उनके व्यतित्व का सम्पूर्ण विकास होगा।

युवाओं को जीवन जीने की नई दिशा मिले ऐसे प्रयास किया जाएगा। जीवन का लक्ष्य कैसे बनाएं एवं लक्ष्य प्राप्ति कैसे हासिल करे, सकारात्मक परिवर्तन कोर्स, राजयोग का अभ्यास, किशोर व युवावस्था के प्रश्न व उनका योग निराकरण जैसे विषयों पर युवाओं को मार्गदर्शन मिलेगा।

शिविर के उदघाटन अवसर पर संबोधन में शिवशंकर हेडा ने कहा की ब्रम्हाकुमारीज सेवा केंद्र के इस शांत वातावरण में स्वर्णिम अवसर युवाओं को सकारात्मक सोच को उजागर करने का मिला है, सभी भरपूर आनंद उठाएं। उन्होंने चट्टानों से टकराने की शक्ति रखने वाले युवाओं को आपने सही दिशा में कदम उठाकर उज्जवल भविष्य बनाने की प्रेरणा दी।

डीआरएम चावला ने कहा की इस प्रकार के कैंप का आयोजन जल्द ही रेल कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए भी शुरू किए जाने का वे प्रयास करेंगे। वर्तमान की भागदौड़ और तनावग्रस्त परस्थितियों से उबरने के लिए रेलवे कर्मचारियों के लिए भी ये पफायदेमंद होगा। बीके आशा न ईश्वरीय विश्व विद्यालय का परिचय दिया। मंच संचालन बीके रूपा ने किया।

अजमेर जिले की और खबरें पढने के लिए यहां क्लीक करें