Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Brahmakumaris value Education Centre nawab ka bera ajmer
Home Rajasthan Ajmer ब्रह्माकुमारी के वैल्यू एजुकेशन सेंटर में योग तपस्या का शुभारंभ

ब्रह्माकुमारी के वैल्यू एजुकेशन सेंटर में योग तपस्या का शुभारंभ

0
ब्रह्माकुमारी के वैल्यू एजुकेशन सेंटर में योग तपस्या का शुभारंभ

koama.jpg

अजमेर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के वैल्यू एजुकेशन सेंटर नवाब का बेडा पर रविवार को दो दिवसीय योग तपस्या का शुभारंभ हुआ।

इस अवसर पर बीके राजू भाई ने कहा कि जितनी हमारी आत्मिक दृष्टि होती जाएगी उतनी हमारे गुणों में वृद्धि होती जाएगी। आत्मा के जो सात गुण सुख, शांति, पवित्रता, आनंद, ज्ञान आदि स्वतः ही महसूस होंगे।

जितना परमात्मा को याद करेंगे उतना इन गुणों में वृद्धि होती जाएगी। मन, बुद्धि और संस्कार और कर्मेइन्द्रिया स्वतः ही नियंत्रित होती जाएगी। ब्रेन सही समय पर सही निर्णय लेगा।

baka

मन में से भय की बीमारी ठीक हो जाएगी। जितना मन एकाग्र होगा उतना तनाव कम होगा। काम, क्रोध, लोभ, मोह, अंहकार मिटते जाएंगे।

इस अवसर पर राजयोगनी शांता बहन, बी के कल्पना, बी के कमलेश, बी के अनिता, बी के आशा आदि भी मौजूद रहीं।

माउंट आबू से आए बीके राजू भाई के सान्निध्य में योग तपस्या का कार्यक्रम सोमवार को सुबह 10 बजे से शुरू होगा।