साओ पाउलो। ब्राजील की संघीय अदालत ने देश की निचले सदन के पूर्व स्पीकर एडुआर्डो कुन्हा को भ्रष्टाचार के मामले में दोषी करार देते हुए गुरुवार को 15 साल से अधिक की सजा सुनाई।
कुन्हा की टीम ने कहा कि वह इस निर्णय के खिलाफ अपील करेंगे। लेकिन अपील होने तक वह जेल में रहेंगे। श्री कुन्हा पूर्व राष्ट्रपति दिल्मा रोसेफ के खिलाफ महाभियोग चलाने में सफल रहे थे।
गत जुलाई में स्पीकर के पद से उन्हें हटा दिया गया था और अक्टूबर में उन्हें सरकारी तेल कंपनी पेट्रब्रास की बेनिन में एक तेल क्षेत्र की खरीद के लिए लाखों ब्राजीलियाई रियाल रिश्वत के तौर पर लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।