Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Brazilian flavour to Subroto Cup in the form of Atletico Paranaense and rivaldo
Home Delhi ब्राजील ने जीता 57वें सुब्रतो कप का खिताब

ब्राजील ने जीता 57वें सुब्रतो कप का खिताब

0
ब्राजील ने जीता 57वें सुब्रतो कप का खिताब
Brazilian flavour to Subroto Cup in the form of Atletico Paranaense and rivaldo
Brazilian flavour to Subroto Cup in the form of Atletico Paranaense and rivaldo
Brazilian flavour to Subroto Cup in the form of Atletico Paranaense and rivaldo

नई दिल्ली। ब्राजील ने शनिवार को अंबेडकर स्टेडियम में खेले गए 57वें सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लड़कों के जूनियर अंडर-17 वर्ग का खिताब जीत लिया।

ब्राजील के क्लब एटलेटिको परानेंस ने कड़े संघर्ष के बाद आर्मी ब्यॉज को फाइनल मैच में 1-0 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।

मैच में ब्राजील के खिलाड़ी ब्रुनो ने चौथे मिनट में ही गोलकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके बाद हाफ टाइम तक आर्मी ब्यॉज की टीम गोल करने का प्रयास करती रही, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। खेल खत्म होने तक ब्राजील ने अपनी 1-0 की बढ़त को बनाए रखा।

ब्राजील के स्टार फुटबॉलर रिवाल्डो ने अपने देश की टीम ब्राजील को ट्रॉफी प्रदान की। इसके अलावा एआइएफएफ और भारतीय खेल प्राधिकरण साइ के अधिकारी भी मौजूद थे। वहीं फेयर प्ले का पुरस्कार मिजोरम टीम को मिला।

सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार क्रमश: ब्राजील टीम के कोच मार्कोस और स्केंडेय को दिया गया। जबकि सबसे होनहार खिलाड़ी का पुरस्कार दिप मजूमदार को हासिल हुआ।