रियो डी जेनेरियो। ब्राजीली फुटबाल क्लब पाल्मेरास के स्ट्राइकर एलेक्सांद्रो को प्रतिबंधित दवा ‘एंडेरिन’ के सेवन का दोषी पाया गया है।
एलेक्सांद्रो को तीन अप्रेल को कोरिंथियंस के खिलाफ मिली जीत के बाद इस दवा के इस्तेमाल का दोषी पाया गया। इस मुकाबले में पाल्मेरास ने कोरिंथियंस को 1-0 से हराया था।
साओ पाउलो क्लब ने एक बयान में कहा कि हम पुष्टि कर सकते हैं कि टेस्ट में प्रतिबंधित दवा पाई गई है।
पाल्मेरास क्लब ने कहा कि एलेक्सांद्रो के बी-नमूने की जांच अगले सात दिनों में होगी। एलेक्सांद्रो ने अपने करियर में 381 मुकाबलों में 154 गोल दागे हैं।