साओ पाउलो। फरारी के चालक सेबास्टियन विटल ने ब्राजीलियन ग्रां प्री पर कब्जा जमा लिया है। यह उनकी इस सीजन में पांचवीं फॉर्मूला वन जीत है। इसके साथ ही उन्होंने ड्राइवर चैम्पियनशिप में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मर्सिडीज के वाल्टेरी बोटास को दूसरा स्थान मिला। रविवार को हुई इस रेस में फरारी के किमि राइकोनेन को तीसरा स्थान मिला।
पिछले महीने अपना चौथा विश्व खिताब जीतने वाले लुइस हेमिल्टन इस रेस में चौथे स्थान पर रहे। विटल ने रेस जीतने के बाद कहा कि शुरुआत में मैं अच्छा जा रहा था, लेकिन इसके बाद पहिये में थोड़ी परेशानी आई।
उन्होंने कहा कि तब मैंने सोचा कि मैंने शायद मौका गंवा दिया, लेकिन वाल्टेरी संघर्ष कर रहे थे, इसलिए मेरे पास मौका था और मुझे लगता है कि मैंने उन्हें थोड़ा बहुत हैरान कर दिया।
हेमिल्टन 345 अंकों के साथ ड्राइवरों की रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। उनके पीछे विटल 302 अंकों के साथ हैं। 280 अंकों के साथ बोटास तीसरे स्थान पर हैं।