ब्रासीलिया। ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमेर के एक सल्हाकार ने नकदी से भरा ब्रीफकेस अधिकारियों को सौंपा है। उन्हें यह नकदी ब्राजील की सबसे बड़ी मांस प्रसंस्करण कंपनी जेबीएस ने दी थी।
कंपनी पर मांस की गुणवत्ता के साथ समझौता करने, व्यवसाय में धांधली करने और अपने हित साधने के लिए रसूखदार लोगों को रिश्वत देने का आरोप है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक 142,000 डॉलर नकदी से भरा ब्रीफकेस रॉड्रिगो रोचा लुअर्स ने पुलिस को सौंपा।
रोचा लुअर्स अप्रेल के अंत में साओ पाउलो स्थित एक रेस्तरां में ब्रीफकेस लेते हुए कैमरे में कैद कर लिए गए थे।
जेबीएस के मालिकों और अधिकारियों द्वारा रिश्वत देने की बात स्वीकार कर लिए जाने के मद्देनजर इस वीडियो का फिल्मांकन ब्राजील की संघीय पुलिस और प्रॉसीक्यूटर-जनरल द्वारा किए जा रहे जांच का हिस्सा था।
पिछले हफ्ते रिकॉर्डिग रिलीज होने के बाद ब्राजील नए राजनीतिक संकट में फंस गया है। वीडियो में टेमेर मामले को दबाने के लिए बतिस्ता भाइयों के साथ सदन के पूर्व अध्यक्ष एडुअडरे कुन्हा को रिश्वत देने की बात पर सहमति जताते सुने जा सकते हैं।
पिछले हफ्ते टेमेर ने बतिस्ता की रिकॉर्डिग को गलत बताते हुए अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया और उनकी गवाही को झूठा बताया।