Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ब्राजील के पूर्व वित्तमंत्री गुइडो मांटेगा ने स्विस बैंक खाते को स्वीकारा - Sabguru News
Home Headlines ब्राजील के पूर्व वित्तमंत्री गुइडो मांटेगा ने स्विस बैंक खाते को स्वीकारा

ब्राजील के पूर्व वित्तमंत्री गुइडो मांटेगा ने स्विस बैंक खाते को स्वीकारा

0
ब्राजील के पूर्व वित्तमंत्री गुइडो मांटेगा ने स्विस बैंक खाते को स्वीकारा
brazil's ex Finance Minister Guido Mantega admits to swiss bank account
brazil's ex Finance Minister Guido Mantega admits to swiss bank account
brazil’s ex Finance Minister Guido Mantega admits to swiss bank account

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के पूर्व वित्तमंत्री गुइडो मांटेगा ने स्विस बैंक में 60 लाख डॉलर के साथ एक अघोषित बैंक खाता होने की बात स्वीकार कर ली है।

मांटेगा ने वित्तमंत्री के रूप में 2006 से 2015 तक कार्य किया है, जिसमें उनका अधिकांश कार्यकाल पूर्व राष्ट्रपति लुइज इंसियो लूला दा सिल्वा और महाभियोग का सामना करने वाली राष्ट्रपति डिल्मा रॉसेफ के पहले राष्ट्रपति पद की अवधि के दौरान बीता।

उन्होंने लूला के पहले कार्यकाल में 2003 से 2004 तक योजना और बजट मंत्री के रूप में सेवा की। पूर्व मंत्री ने कहा कि यह खाता मंत्री बनने से पहले खोला गया था और उन्होंने इसमें जमा धन को रिश्वत होने से इनकार कर दिया।

मांटेगा ने बताया कि उन्हें यह धन पारिवारिक संपत्ति के बेचने के बाद मिला था। मांटेगा ने ब्राजील के अधिकारियों को अपने बैंक खाते का ब्योरा और वित्तीय जानकारी तक पहुंच दी है।

उन्होंने कहा कि वह वे दस्तावेज पेश करेंगे, जिससे लेनदेन और बैंक में पैसा जमा करने का स्रोत साबित हो जाएगा।

मांटेगा ने बयान में इस धन को अपनी आय में घोषित न करने की अपनी गलती को स्वीकार कर लिया और कहा कि उन्होंने इस मामले पर किसी प्रकार की उदारता की उम्मीद नहीं की है।

मांटेगा ने हालांकि अपने सेवाकाल के दौरान किसी भी काम के बदले रियायतें या रिश्वत की मांग से इनकार कर दिया।

यह पूर्व मंत्री कारवॉश ऑपरेशन की जांच के अधीन हैं। यह एक प्रमुख फेडरल पुलिस ऑपरेशन है जो एक बड़ी रिश्वत योजना को उजागर कर रही है, इसमें सरकार और निजी क्षेत्र के बीच अनुबंध शामिल हैं।

इसके अलावा मांटेगा पर 2012 में वर्कर्स पार्टी के अभियानों के लिए रिश्वत मांगने के संदिग्ध हैं। अभी फिलहाल जांच चल रही है मांटेगा को आधिकारिक तौर पर आरोपी घोषित नहीं किया गया है।