Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ब्राजील के कार्यवाहक राष्ट्रपति ने पैरालम्पिक मशाल प्रज्ज्वलित की – Sabguru News
Home Headlines ब्राजील के कार्यवाहक राष्ट्रपति ने पैरालम्पिक मशाल प्रज्ज्वलित की

ब्राजील के कार्यवाहक राष्ट्रपति ने पैरालम्पिक मशाल प्रज्ज्वलित की

0
ब्राजील के कार्यवाहक राष्ट्रपति ने पैरालम्पिक मशाल प्रज्ज्वलित की
brazil's interim President Michel Temer lights Paralympic torch
Paralympic torch
brazil’s interim President Michel Temer lights Paralympic torch

रियो डी जनेरियो। ब्राजील के कार्यवाहक राष्ट्रपति मिशेल टेमेर ने ब्रासीलिया में हुए एक समारोह में पैरालम्पिक मशाल प्रज्ज्वलित की। ब्राजील के धावक योहानसन नासिमेंतो इस मशाल के धारक थे।

पैरालम्पिक खेलों की मशाल रैली एक सितम्बर से शुरू होगी और ब्राजील के पांच क्षेत्रों से होते हुए माराकाना स्टेडियम पहुंचेगी। सात सितम्बर को यहां खेलों का उद्घाटन समारोह होगा।

पैरालम्पिक भावना की प्रशंसा करते हुए टेमेर ने कहा कि ब्राजीलियाई नागरिक इसके संदेश से ही इन खेलों की सच्ची भावना को जान सकते हैं।

टेमेर ने कहा कि देश के इतिहास को देखा जाए, तो ब्राजील चुनौतियों से बाहर आने में सक्षम रहा है। उसी तरह जिस तरह से पैरालम्पिक एथलीट मुश्किलों से निकलते हैं। ब्राजील ने इससे पहले ओलंपिक खेलों की भी सफलतापूर्वक मेजबानी की।

कार्यवाहक राष्ट्रपति ने कहा कि ओलम्पिक खेलों के आयोजन से हमने यह दर्शाया है कि किस प्रकार हम बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सकते हैं। विश्व भर के लोगों ने हमारी प्रशंसा की और अब हम इसी प्रकार से पैरालम्पिक खेलों का आयोजन भी करेंगे।