कौशाम्बी। देश के सबसे व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 2 की सड़क कौशाम्बी में अचानक तेज धमाके के साथ फट गई। इससे लगभग एक फिट तक सड़क धंस गई। जिसके बाद सडक पर लोगो का मजमा और अफरा तफरी मच गई।
सड़क फटने की सूचना एन एच आई के अधिकारियों को दी गई। लेकिन कोई भी जिम्मेदार अधिकारी हकीकत खंगालने के लिए मौके पर नहीं पहुंचा है। नेशनल हाईवे पर सड़क के तेज धमाके के साथ फटने से लोग हैरान हैं।
रोज की तरह सैनी कोतवाली के कछुआ मोड़ के पास स्थिति सामान्य की तरह थी। सोमवार को तकरीबन तीन बजे अचानक एनएच-2 की सड़क तेज धमाके के साथ फट गई। आवाज सुनकर लोगों ने सोंचा शायद कोई सड़क दुर्घटना हुई है।
मौके पर जाकर देखा गया तो स्थिति कुछ असामान्य सी थी। सड़क करीब एक फिट तक धंसी थी। ऐसा लग रहा था जैसे सड़क के अंदर से किसी प्रकार का विस्फोट हुआ हो।
सड़क फटने की सूचना अधिकारियों को दी गई लेकिन कोई भी अधिकारी देर शाम तक मौके पर नहीं पहुंचा था। इसको लेकर इलाकाई लोग काफी स्तब्ध और आशंकित है। लोगों का मानना है कि भीषण गर्मी के कारण सड़क फटी है।
होगी घटना की जांच
सिराथू एसडीएम विवेक कुमार चतुर्वेदी के मुताबिक कछुआ के पास हाईवे पर दरारें आई है। इसकी जानकारी होने पर मौके की जांच की गई। सड़क किस कारण से फटी इसकी जांच लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन से कराई जाएगी।