जयपुर। राजधानी जयपुर के सबसे व्यस्त इलाके सी स्कीम के अशोक मार्ग पर सात मंजिला बृज अनुकंपा बिल्डिंग में गुरूवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग पसिसर में कई कार्यालयों में फैल गई और वे पूरी तरह खाक हो गए। यह हादसा दोपहर करीब साढे बारह बजे हुआ। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और समीप के भवनों को भी चपेट में ले लिया।
मॉल की उपरी मंजिल धधकी आग शुरुआत में धीमी गति से शुरू हुई थी, इसके बाद भीतर पर्दों तक लपटें पहुंची और आग ने विकराल रूप ले लिया। अचानक तेज धमाकों के साथ आग ले मॉल के पूरे उपरी हिस्से को चपेट में लिया।
आग लगते ही कार्यालयों में अफरा तफरी मच गई और वहां मौजूद कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर बनीपार्क समेत कई स्थानों से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां स्नॉर्गल लैडर समेत मौके पर पहुंची जिसके करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।
इस दौरान सी-स्कीम की तरफ जाने वाला हर मार्ग बंद कर दिया गया और यातायात को अन्यंत्र डायवर्ट किया गया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बताया कि आग बिल्डिंग के 7वीं मंजिल पर स्थित एसबीआई इंश्योरेंस कंपनी में लगी थी जिसने तेजी से फैलते हुए और कार्यालयों को भी अपनी चपेट में ले लिया।
मौके पर पहुंचे सीएफओ संजय शर्मा ने जांच के बाद माना कि बहुमंजिला इमारत में आग बुझाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। शर्मा ने मामले को लेकर जिला प्रशासन को सूचित कर कार्रवाई की अनुशंसा करने की बात कही है।