Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ब्रायन लारा ने कोजियर की सलाह को जिंदगी का टर्निंग पाइंट बताया - Sabguru News
Home Sports Cricket ब्रायन लारा ने कोजियर की सलाह को जिंदगी का टर्निंग पाइंट बताया

ब्रायन लारा ने कोजियर की सलाह को जिंदगी का टर्निंग पाइंट बताया

0
ब्रायन लारा ने कोजियर की सलाह को जिंदगी का टर्निंग पाइंट बताया
Brian Lara reminisces about tony cozier's advice at turning point in career
Brian Lara reminisces about tony cozier's advice at turning point in career
Brian Lara reminisces about tony cozier’s advice at turning point in career

बारबाडोस। वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने दिवंगत कमेंटेटर टोनी कोजियर को याद करते हुए उनकी सलाह को अपनी जिंदगी का टर्निंग पाइंट बताया है।

लारा ने कोजियर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मैंने उनके साथ अपने जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण समय बिताया और वह मेरी जिंदगी का टर्निंग पाइंट था। यह सब 1999 में दक्षिण अफ्रीका से 0-5 और आस्ट्रेलिया से पहला टेस्ट मैच हारने के बाद हुआ था।

लारा ने कहा कि टोनी ने मुझे सलाह दी थी कि मुझे खुद पर विश्वास रखना चाहिए और अपनी गलतियों से सीख लेनी चाहिए। उस समय उन्होंने जो कुछ भी मुझसे कहा उसका मेरे ऊपर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ा। टोनी की उस सलाह की वजह से हम आस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे 2 मैच जीतने में सफल रहे और सीरीज भी ड्रा करने में कामयाब रहे।

लारा ने कहा कि उनकी कमेंट्री काफी वर्णात्मक, ज्वलंत, शक्तिशाली और दिलकश थी। उस समय को मैं कभी नहीं भूल सकता हूं जब मैं उनसे पहली बार मिला था। कोकिायर ने एक बार कहा था कि दिग्गज बल्लेबाका ब्रायन लारा के साथ उनका प्यार और घृणा का रिश्ता है। वह इस दिग्गज वेस्टइंडीज के कप्तान के बहुत बड़े आलोचक भी थे।

गौरतलब है कि कोजियर का बुधवार सुबह बारबाडोस में निधन हो गया था। वह 75 वर्ष के थे। उन्होंने 1962 से वेस्टइंडीज की लगभग सभी क्रिकेट सीरीज को कवर किया और वह कैरेबिया के सबसे सम्मानित क्रिकेट लेखक, प्रसारणकर्ता और इतिहासविदों में से एक थे।