Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अशोक सिंघवी के लॉकर और घर से मिले 3 करोड़ रुपए और गहने - Sabguru News
Home India City News अशोक सिंघवी के लॉकर और घर से मिले 3 करोड़ रुपए और गहने

अशोक सिंघवी के लॉकर और घर से मिले 3 करोड़ रुपए और गहने

0
अशोक सिंघवी के लॉकर और घर से मिले 3 करोड़ रुपए और गहने
bribery case : jewellery worth Rs 3 crore found in house and bank lockers of suspended IAS ashok singhvi
bribery case : jewellery worth Rs 3 crore found in house and bank lockers of suspended IAS ashok singhvi
bribery case : jewellery worth Rs 3 crore found in house and bank lockers of suspended IAS ashok singhvi

जयपुर। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बंद खान को पुन शुरू करने की एवज में कथित रूप से ढाई करोड़ रुपए की रिश्वत प्रकरण में गिरफ्तार भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी राज्य के निलम्बित प्रमुख खान सचिव अशोक सिंघल के बैंक लाकरों से तीन करोड रूपए की ज्वैलरी और एक रिवाल्वर जब्त की है।

ब्यूरो के महानिरीक्षक दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस हिरासत में चल रहेेे सिंघवी के बैकों में पांच लॉकरों को खोलने पर करीब ढाई करोड़ रुपए मूल्य की सोना, चांदी, बहुमूल्य नग, नगीनों की ज्वैलरी और पचास लाख रुपए की ज्वैलरी उनके घर से जब्त की गई है।

उन्होंने बताया कि बैंक लॉकर सेेे एक रिवाल्वर भी जब्त की गई है। रिवाल्वर के लाइसेंस के बारे मेें पूछताछ की जा रही है। महानिरीक्षक के अनुसार सिंघवी के एक बैंक लॉकर से सोने की महंगी घड़ी भी जब्त की गई है।

गौरतलब है कि ब्यूरो ने चितौडग़ढ़ में बंद छह खानों को पुन शुरू करने की एवज में कथित रिश्वत राशि का लेनदेन होने से पहले ही उदयपुर में खान विभाग के निदेशक पंकज गहलोत, खान विभाग भीलवाडा में पदस्थ अधीक्षण अभियंता पुष्कर राज मेहता समेत पांच लोगों को करीब चार करोड़ 55 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था।

आरोपियों की पूछताछ के बाद आईएएस अधिकारी अशोक सिंघल के घर और कार्यालय की तलाशी लेने के बाद लम्बी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। सभी गिरफ्तार आरोपी पांच दिन की पुलिस रिमांड पर हैं।