Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्राइवेट पार्ट में र्इंट बांधकर युवक की पिटाई, आरोपी फरार – Sabguru News
Home Breaking प्राइवेट पार्ट में र्इंट बांधकर युवक की पिटाई, आरोपी फरार

प्राइवेट पार्ट में र्इंट बांधकर युवक की पिटाई, आरोपी फरार

0
प्राइवेट पार्ट में र्इंट बांधकर युवक की पिटाई, आरोपी फरार
brick shackled man's private parts and beat him in Narsinghpur jalangi
brick shackled man's private parts and beat him in Narsinghpur jalangi
brick shackled man’s private parts and beat him in Narsinghpur jalangi

जालंगी(मुर्शिदाबाद)। मुर्शिदाबाद जिले के जलंगी थाना स्थित नरसिंहपुर में एक युवक के प्राइवेट पार्ट में र्इंट बांधकर उसे पीटने का मामला प्रकाश में आया है।

किसी दूसरी जाति के एक महिला से युवक को प्रेम हो गया, पर आरोप है कि युवक महिला से शादी करने में विलंब कर रहा था।

युवक की हरकत से नाराज इलाके के लोगों ने उसे पेड़ से बांधकर खूब पीटा। लोगों पर युव के प्राइवेट पार्ट में र्इंट बांध देने का भी आरोप लगा है। गंभीर हालत में युव को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, बहरमपुर का युवक इलाके में कपडे के फेरी के दौरान विवाहिता के प्रेम में पड गया। इसी दौरान महिला अपने पति से अलग हो गयी। आरोप है कि इसके बावजूद युवक उस महिला से शादी करने में देरी कर रहा था।

इस पर महिला के परिजनों ने उसे गांव में बुलाया और पेड़ में बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। घटना की सूचना पाकर जालंगी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हो गए।