नई दिल्ली। ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका पांच देशों के समूह ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत शुक्रवार से दिल्ली के सिरीफोर्ट ऑडिटोरियम में होगी।
पांच दिनों तक चलने वाले इस फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवद्र्धन भसह राठौर और विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह के साथ बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर करेंगे।
इस मौके पर फिल्म निदेशालय के निदेशक सेंथिल राजन ने कहा कि फिल्म फेस्टिवल में पांचों देशों की चार-चार फिल्में सर्वश्रेष्ठ फिल्म की दौड़ में शामिल होंगी।
फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत जाने-माने निर्देशक जयराज राजशेखरन नायर की फिल्म ‘वीरम’ से होगी। ङ्क्षहदी, अंग्रेजी और मलयालम भाषा में बनी यह फिल्म शेक्सपियर के उपन्यास पर आधारित है। ‘वीरम’ ने बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर के अलावा दीविका ठाकुर मुख्य भूमिका में हैं।
ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल की शुरूआत वीरम से होने पर कुणाल कपूर ने कहा, हमारे लिए यह काफी फख्र की बात है कि ब्रिक्स फिल्म फेस्टिवल के पहले संस्करण की शुरूआत हमारी फिल्म से हो रही है। फिल्म में पूरी टीम ने बहुत मेहनत की है और मुझे लगता है कि दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आएगी।